महाराजश्री का लोकप्रिय भजन
हम रामजी के रामजी हमारे हैं
हम रामजी के रामजी हमारे हैं,
हम रामजी के रामजी हमारे हैं ।। टेक ।।
हम रामजी के रामजी हमारे हैं,
मेरे नयनों के तारे हैं - 2,
सारे जग के हितकारे हैं-2 ।। 1 ।।
हम रामजी के रामजी हमारे हैं,
मेरे तो प्राण अधारे हैं -2
सब भक्तन के रखवारे हैं ।। 2 ।।
हम रामजी के रामजी हमारे हैं,
गणिका और गिद्ध उद्धारे हैं -2
हम खड़े इन्हीं के द्वारे हैं ।। 3 ।।
हम रामजी के रामजी हमारे हैं,
शरणागत आर्त निवारे हैं-2,
हम इनकी शरण पधारे हैं ।। 4 ।।
हम रामजी के रामजी हमारे हैं,
जो लाखों पापियों को तारे हैं-2,
जो अधमन को उद्धारे हैं -2
हम इनके सदा सहारे हैं 115 ।।
हम रामजी के रामजी हमारे हैं,
0 Comments