Ticker

6/recent/ticker-posts

रंगीले राम लाला की बधाई हो बधाई हो Rangeele raam laala kee badhaee ho badhaee ho lyrice

Rangeele raam laala kee badhaee ho badhaee ho lyrice




रंगीले राम लाला की बधाई हो बधाई हो


रंगीले राम लाला की बधाई हो बधाई हो । टेक ॥। 
सुहानी चैत की नवमी सुखद मधुमास है आया। 
छबीले राम लाला की बधाई है बधाई है ।।


गजब की सांवली सूरत लजाती कोटि कामों को । 
रसीले राम लाला की बधाई है बधाई है ।।


मुदित है आज कौशल्या अवध सुख सिन्धु में उमगा । 
सुशीले राम लाला की बधाई है बधाई है ।।


सुमन सुरवृंद है बरसे नृपति दशरथ हृदय हरषे । 
लुभीले राम लाला की बधाई है बधाई है।


लुटाते मोतिया राजा, कनक मणि धेनु सब रानी । 
रंगीले राम लाला की बधाई है बधाई है।


मुदित मन नाचते मुनिवर, बधाई गा रहे 'गिरिधर' । 
लाडले राम लाला की बधाई है बधाई है ।।

Post a Comment

0 Comments