Rangeele raam laala kee badhaee ho badhaee ho lyrice
रंगीले राम लाला की बधाई हो बधाई हो
रंगीले राम लाला की बधाई हो बधाई हो । टेक ॥।
सुहानी चैत की नवमी सुखद मधुमास है आया।
छबीले राम लाला की बधाई है बधाई है ।।
गजब की सांवली सूरत लजाती कोटि कामों को ।
रसीले राम लाला की बधाई है बधाई है ।।
मुदित है आज कौशल्या अवध सुख सिन्धु में उमगा ।
सुशीले राम लाला की बधाई है बधाई है ।।
सुमन सुरवृंद है बरसे नृपति दशरथ हृदय हरषे ।
लुभीले राम लाला की बधाई है बधाई है।
लुटाते मोतिया राजा, कनक मणि धेनु सब रानी ।
रंगीले राम लाला की बधाई है बधाई है।
मुदित मन नाचते मुनिवर, बधाई गा रहे 'गिरिधर' ।
लाडले राम लाला की बधाई है बधाई है ।।
0 Comments