Ticker

6/recent/ticker-posts

तेरे हवाले मेरी गाड़ी तू जाने तेरा काम


तेरे हवाले मेरी गाड़ी तु जाने 
तेरा काम जाने - ..........2


छोड़ दिया सब भार तुम्ही पर, 
जीत तुम्ही पर हार तुम्हीपर, 
हमें तो आंस तुम्हारी तु जाने तेरा काम जाने -2 
तेरे हवाले मेरी.....................


जबसे सतगुरु शरण में आयी, 
जीवन में आनन्द है 
हाई मिट गई चिन्ता सारी तु जाने तेरा काम जाने -2 
तेरे हवाले मेरी.......................


दिल में बस गया. दिलबर प्यारा, 
भक्तो की आँखो का तारा, 
तुझपे जाऊ में वारी तू , 
केही बुलाने तेरे मेरी जाने-2
तेरे हवाले मेरी.......................


एक भरोसा एक है आशा, 
चरणो में सतगुरू अरदासा 
रखना लाज हमारी 
तु जाने तेरा काम जाने 
तेरे हवाले मेरी ........................


हमे तो आस तुम्हारी तु जाने 
मिट गई चिन्ता सारी. 
"तुझपे जाऊ मैं वारी
रखना लाज हमारी 

तेरे हवाले मेरी..................

Post a Comment

0 Comments