श्रीरामकथा महिमा
जनमन में रसधार भरेगी रामकथा
जनमन में रसधार भरेगी रामकथा
जीवन का उद्धार करेगी राम कथा
राम लखन प्रिय भरत शत्रुघन,
संग जानकी, अंजनि नन्दन
मनमंदिर दरबार करेगी रामकथा ।। 1 ।।
जीवन का उद्धार करेगी।
कथा जीत है हार नहीं है
मिलता तुरत उधार नहीं है
सफल नगद व्यापार करेगी रामकथा ।। 2 ।।
जीवन का उद्धार करेगी।
धर्म कर्म करुणा श्रद्धा से,
न्याय नीति नित मर्यादा से
राम राज्य साकार करेगी रामकथा ।।3।
जीवन का उद्धार करेगी।
रामकथा जो श्रवन कराते
तरल प्रेम से सुनने आते
उनको भव से पार करेगी रामकथा ।। 4 ।।
जीवन का उद्धार करेगी।
0 Comments