देखी अजब निराली महिमा सत्संग की
देखी अजब निराली महिमा सत्संग की।
देखी बहुत निराली महिमा सत्संग की ।।
सत्संग ही सब संकट टारे,
डूबत को सत्संग उबारे,
अंत पिटे ना ताली, महिमा सत्संग की ।।
देखी.................
सत्संग में सब मिलकर आओ,
जीवन का कुछ लाभ उठाओ,
कोई रहे न खाली, महिमा सत्संग की ।।
देखी...............
सत्संग मे है मोती हीरे,
मिलते हैं पर धीरे-धीरे,
जिसने खोज निकाली, महिमा सत्संग की ।।
देखी.................
0 Comments