Ticker

6/recent/ticker-posts

आयी बहार हँसते-हँसते,आया साँवला सरकार हँसते-हँसते


आयी बहार हँसते-हँसते


आयी बहार हँसते-हँसते,
आया साँवला सरकार हँसते-हँसते ।। टेक ।।


परम अनूप आया, त्रिभुवन का भूप आया, 

रघुबर सरदार हँसते-हँसते । 

आया साँवला सरकार हँसते-हँसते ।। 1 ।।


नाथों का नाथ आया करने सनाथ आया,

सृष्टि सुधार हँसते-हँसते ।

आया साँवला सरकार हँसते-हँसते ।। 2 ।।


तपसिन का त्याग आया, भक्तन अनुराग आया,

प्रेमिन का प्यार हँसते-हँसते ।

आया साँवला सरकार हँसते-हँसते ।। 3 ।।


किसी का भगवान आया, शंकर का ध्यान आया

वेदों का सार हँसते-हँसते ।

आया साँवला सरकार हँसते-हँसते ।। 4 ।


भरत जी का भाई आया, जनक का जमाई आया,

मिथिला शृंगार हँसते-हँसते ।

आया साँवला सरकार हँसते-हँसते ।। 5 ।


प्रगटे अवध में आके, कौशल्या के लाल कहा के,

दशरथ कुमार हँसते-हँसते ।

आया साँवला सरकार हँसते-हँसते ।। 6 ।।


तजि के साकेत आया, परिकर को संग लाया ।

भई जै जैकार हँसते-हँसते ।

आया साँवला सरकार हँसते-हँसते ।। 7 ॥

Post a Comment

0 Comments